SSC (कर्मचारी चयन आयोग) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (नागरिक), समूह- ‘C’, गैर-राजपत्रित के लिए 707 रिक्तियों की भर्ती अधिसूचना जारी की है ,इस लेख में आप परीक्षा पैटर्न, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया आदि के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करेंगे |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि-
16 जनवरी 2018 (till 5:00 PM)
आयु सीमा-
न्यूनतम आयु- 18 years
अधिकतम आयु- 27 years
आयु की गणना-
16-01-2018 के अनुसार की जाएगी
अर्थात् जिनका जन्म 17 जनवरी 1991 से पहले और 16 जनवरी 2000 के बाद हुआ है वे इस पद के पात्र नहीं होंगे |
शैक्षिक योग्यता-
एक उम्मीदवार को किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड से 10 वीं (माध्यमिक) या उसके समकक्ष या व्यापार में ITI कि हुई होनी चाहिए |
आवेदन फीस-
आवेदन शुल्क- 100रु/-
आरक्षण के लिए पात्र महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और पूर्व सैनिकों के उम्मीदवारों को भुगतान शुल्क से छूट दी गई है |
परीक्षा की संरचना-
1- लिखित परीक्षा-
ऑफ़लाइन परीक्षा (OMR)
Part |
Subject |
No.. Of Questions |
Maximum Marks |
Part A |
General Intelligence & Reasoning |
25 |
25 |
Part B |
Numerical Aptitude |
25 |
25 |
Part C |
General Awareness/Current Affairs |
50 |
50 |
Time Duartion-
90 Minutes
2- ट्रेड परीक्षा-
ट्रेड परीक्षा योग्यता प्रकृति कि होगी और यह 20 अंक कि होगी |
Apply Now